देहरादूनः प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ पहुंचकर धरना देने लगे. अचानक शुरू हुए इस धरने से सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सुरक्षाकर्मियों को भी उन्हें रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मंगलवार सुबह रुद्रपुर के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ अपने कुछ समर्थकों के साथ सचिवालय में प्रवेश करने का प्रयास करने लगे. जिस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिस पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद समर्थकों को तो सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया लेकिन पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अंदर जाकर सचिवालय के मुख्य भवन अब्दुल कलाम भवन के भूतल पर धरना देने लगे.