देहरादून: महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन ने पुलिस विभाग से भुगतान की मांग की है. विजय वर्धन का कहना है कि पुलिस लगातार सिटी बसों को अधिकारियों या आंदोलनकारियों को जेल ले जाने के लिए करती है. लेकिन उसका भुगतान नहीं करती. पुलिस विभाग से भुगतान की मांग करते हुए विजय ने कहा कि पुलिस बसों का कुछ तो भुगतान करें, ताकि वाहन स्वामियों पर ज्यादा बोझ न आए.
देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि 11 जुलाई को 108 के पूर्व कर्मियों का प्रदर्शन हुआ था. जिसमें पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर 6 सिटी बसों के माध्यम से सुद्दोवाला जेल ले जाया गया. उन बसों को बिना किसी भुगतान के शाम को छोड़ा गया. यहां तक कि डीजल का भी भुगतान नहीं किया गया.