उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सिटी बस सेवा महासंघ ने पुलिस विभाग से की भुगतान की मांग - city bus service association ask police department for due payment

महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन ने पुलिस विभाग से भुगतान की मांग की है. विजय वर्धन का कहना है कि पुलिस लगातार सिटी बसों को अधिकारियों या आंदोलनकारियों को जेल ले जाने के लिए करती है. लेकिन उसका भुगतान नहीं करती.

पुलिस विभाग से भुगतान की मांग.

By

Published : Jul 14, 2019, 9:15 AM IST

देहरादून: महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन ने पुलिस विभाग से भुगतान की मांग की है. विजय वर्धन का कहना है कि पुलिस लगातार सिटी बसों को अधिकारियों या आंदोलनकारियों को जेल ले जाने के लिए करती है. लेकिन उसका भुगतान नहीं करती. पुलिस विभाग से भुगतान की मांग करते हुए विजय ने कहा कि पुलिस बसों का कुछ तो भुगतान करें, ताकि वाहन स्वामियों पर ज्यादा बोझ न आए.

पुलिस विभाग से भुगतान की मांग.

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि 11 जुलाई को 108 के पूर्व कर्मियों का प्रदर्शन हुआ था. जिसमें पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर 6 सिटी बसों के माध्यम से सुद्दोवाला जेल ले जाया गया. उन बसों को बिना किसी भुगतान के शाम को छोड़ा गया. यहां तक कि डीजल का भी भुगतान नहीं किया गया.

पढ़ें: शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए अच्छी खबर, जल्द होंगी 900 भर्तियां

विजय ने कहा कि यातायात निदेशक केवल खुराना ने घोषणा की थी कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर घायल पड़ा हो और सिटी बस हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है, तो उस बस का किराया पुलिस मदद से दिया जाएगा. विजय ने कहा कि धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को सिटी बस से ही ले जाया जाता है. लेकिन उसका कोई भुगतान नहीं किया जाता.

सिटी बस के भुगतान को लेकर डालनवाला सीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसका भुगतान आरटीओ विभाग द्वारा सिटी बस को दिया जाएगा. वहीं, आरटीओ से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस द्वारा गाड़ी ले जाने पर आरटीओ द्वारा फंड की कोई व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details