उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अनियंत्रित होकर पलटी सिटी बस, मची चीख-पुकार - city bus overturns injured

डाकरा, गढ़ी कैंट के पास एक सिटी बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई. घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल हो गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी सिटी बस

By

Published : Aug 11, 2019, 8:29 PM IST

देहरादून: रविवार दोपहर को डाकरा, गढ़ी कैंट के पास एक सिटी बस पलट गई. बस में सवार कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को प्राइवेट वाहनों और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के बाद कई लोगों को घर भेज दिया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी सिटी बस

रविवार को डाकरा, गढ़ी कैंट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सिटी बस सड़क पर पलट गई. बताया जा रहा है कि डाकरा, गढ़ी कैंट के रहने वाले 15 से 20 लोग सिटी बस में सवार होकर किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डाकरा जा रहे थे. तभी कुछ दूर जाते ही बस सड़क पर फिसलन होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई.

पढ़ें-उत्तराखंडः प्लास्टिक इस्तेमाल पर शासन सख्त, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिससे बस में बैठी सवारियां मामूली रूप से घायल हो गईं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि 2 लोगों का इलाज अभी चल रहा है.

पढ़ें-तेज बारिश से गिरी घर की छत, मां समेत दो बच्चे दबे

थाना कैंट प्रभारी नदीम अतहर ने बताया की बस में सवार 12 सवारियों को हल्की चोटें आई थी. जिनमें कान्ता देवी, ललिता गुप्ता, सुनीता शर्मा, उषा, मीनाक्षी, विजय, भूपेन्द्र, रज्जू देवी, मुन्नी देवी, अमन, सुनिता और शिवानी शामिल थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बस सड़क पर फिसलन होने के कारण अनियंत्रित हो गई थी, जिससे बस पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details