उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बाल आयोग की टीम ने शेरवुड कॉलेज में की छापेमारी, स्कूल प्रबंधन को लगाई फटकार - नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने अध्यक्ष उषा नेगी और नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता के नेतृत्व में शेरवुड कॉलेज में छापेमारी की. इस दौरान स्कूल के किचन और मैस में फैली गंदगी देखकर बाल आयोग की टीम ने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई.

बाल आयोग की टीम ने शेरवुड कॉलेज में की छापेमारी

By

Published : Sep 13, 2019, 3:29 AM IST

देहरादून: बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी और नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में छापेमारी की. इस दौरान स्कूल के किचन और मेस में फैली गंदगी को देखकर बाल आयोग की टीम ने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. साथ एक हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

बाल आयोग की टीम ने शेरवुड कॉलेज में की छापेमारी.

छापेमारी के दौरान बाल संरक्षण आयोग की टीम को किचन में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं मिली. इसके अलावा टीम ने पाया कि कटी हुई सब्जियां और मांस खुले में रखा हुआ है. वहीं किचन में रखे फ्रिज की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है कि मानो सालों से इसकी सफाई ही न हुई हो. किचन की तस्वीर है साफ बयां करती हैं कि किस तरह बेहतर सुविधाएं देने के नाम पर मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

पढ़ें:ट्रैवल्स एजेंसियों पर सेल टैक्स की छापेमारी, GST में गड़बड़ियों को लेकर जुटाई जानकारी

वहीं, स्कूल के किचन और मैस में फैली गंदगी को देखकर बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने शेरवुड कॉलेज प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. साथ ही स्कूल प्रबंधन को एक हफ्ते के अंदर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.

बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल के शेरवुड कॉलेज का नाम देश के उन चुनिंदा बोर्डिंग स्कूलों में शुमार हैं, जहां से हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन जैसी कई जानी-मानी हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण की है. लेकिन आज देश के इस जानेमाने बोर्डिंग स्कूल के किचन और मेस में फैली गंदगी को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details