उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हुई तेज - Cabinet expansion

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को अचानक दिल्ली का दौरा किया जिसके चलते एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली में हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने दिल्ली गए थे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह.

By

Published : Aug 1, 2019, 7:30 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को अचानक दिल्ली का दौरा किया जिसके चलते एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली में हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने दिल्ली गए थे.

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में दिल्ली दौरान ना होने के बावजूद भी अचानक उनका दिल्ली पहुंचना मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ा हुआ है. हालांकि, दिल्ली में कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उत्तराखंड की योजनाओं से जुड़ी बातों को भी सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली में रखेंगे. लेकिन इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार भी दिल्ली दौरे का एक एजेंडा माना जा रहा है. खास बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पहले ही दिल्ली में मौजूद है. जबकि, धन सिंह रावत समेत कई विधायक और मंत्री भी दिल्ली में ही मौजूद है.

ये भी पढ़े:चिंताजनकः समंदर किनारे बसे इन शहरों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, जानिए इसके पीछे का कारण

आपको बता दें कि 1 माह पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द इंतजार खत्म होने की बात कही थी. ऐसे में उनका अचानक दिल्ली पहुंचना इन चर्चाओं को बल दे रहा है. प्रदेश में फिलहाल 3 मंत्री पद रिक्त है जिन पर विधायकों की ताजपोशी की जा सकती है. हालांकि दो विधायकों के ही मंत्री बनाए जाने की बात भी कहीं जा रही है. ऐसे में पार्टी के अंदर विधायकों की एक लंबी फेहरिस्त है जो इस दौड़ में लगातार बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details