देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को अचानक दिल्ली का दौरा किया जिसके चलते एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली में हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने दिल्ली गए थे.
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में दिल्ली दौरान ना होने के बावजूद भी अचानक उनका दिल्ली पहुंचना मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ा हुआ है. हालांकि, दिल्ली में कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उत्तराखंड की योजनाओं से जुड़ी बातों को भी सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली में रखेंगे. लेकिन इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार भी दिल्ली दौरे का एक एजेंडा माना जा रहा है. खास बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पहले ही दिल्ली में मौजूद है. जबकि, धन सिंह रावत समेत कई विधायक और मंत्री भी दिल्ली में ही मौजूद है.