देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में कोविड-19 से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों (चालक/परिचालक/क्लीनर) को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बस, टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 10,3235 चालक/परिचालक/क्लीनरों को 2000 रुपए प्रतिमाह की 6 महीने तक दिये जाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोविड से प्रभावित हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कोविड के कारण सरकार को राजस्व प्राप्तियां भी सीमित हुई हैं लेकिन सरकार साझेदार के रूप में काम करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सरेंडर पॉलिसी और हिल इंडोसमेंट नियमावली पर भी विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार चारधाम यात्रा के अंतर्गत की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास करेगी. सरकार की तरफ से चारधाम में सभी व्यवस्था की जा रही है. कोविड प्रोटकॉल का भी पूरा पालन चारधाम यात्रा में किया जा रहा है.
पढ़ें-कांग्रेस के लिए दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हाल में ही एवियशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती करते हुए बड़ा निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय के बाद भले ही हमारे राज्य को टैक्स का कुछ नुकसान उठाना पड़े, लेकिन प्रदेश के लिए यह फायदेमंद होगा. एवियशन कंपनीज रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख करेंगी. एविएशन कंपनियों के मूवमेंट से इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी, 1 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान