देहरादून:दून के केमिस्ट व्यापारी आज प्रदर्शन पर उतर आए. मल्टीनेशनल कंपनियों के खिलाफ आज दून के केमिस्ट व्यापारियों और दोनों व्यापार मंडल ने बल्लीवाला चौक के निकट स्थित एक बड़े बिजनेस प्वाइंट के सामने प्रदर्शन किया.
मल्टीनेशनल कंपनियों का विरोध: ये लोग मल्टीनेशनल कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन में आयुर्वेदिक और एलोपैथिक केमिस्ट और होलसेलर्स के अलावा मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के पदाधिकारियों ने सर पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.
ऑनलाइन व्यापार बंद करने की मांग: केमिस्ट व्यापारियों के इस आंदोलन को दून उद्योग व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया है. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां अनैतिक तरीके से व्यापार कर रही हैं. ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए संचालकों ने स्मार्ट प्वाइंट बंद कर दिया. ऐसे में व्यापारियों ने कहा कि अच्छा ही हुआ की स्मार्ट प्वाइंट बंद कर दिया गया है. हम मल्टीनेशनल कंपनियों के अनैतिक व्यापार को इसी तरह बंद देखना चाहते हैं.