देहरादून: पर्यावरण में आ रहे परिवर्तन की वजह से साल दर साल मौसम में भी बदलाव हो रहा है. जिसकी वजह से मनुष्य की सेहत पर गहरा असर पड़ा है. मौसम में आ रहे बदलाव और मानव स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को लेकर बीते रोज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की स्टेट टास्क फोर्स टीम के साथ अहम बैठक की गई. जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के साथ ही अन्य संबंधित महकमों के आला अधिकारी शामिल हुए.
बदलता पर्यावरण मानव स्वास्थ्य के लिए साबित हो रहा चुनौती, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने की बैठक - environmental challenge
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ अंजलि नौटियाल ने बताया के मौसम में आ रहे बदलाव मनुष्य के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभर रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि अभी से इन गंभीर समस्याओं पर चिंतन शुरू किया जाए.
बता दें कि जलवायु परिवर्तन की वजह से आए दिन धरती का तापमान बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मौसम में भी साल दर साल काफी बदलाव आ रहा है जो कि स्वास्थ्य महकमे के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है. जिसके कारण मंगलवार को स्वास्थ्य मिशन की स्टेट टास्क फोर्स टीम के साथ अहम बैठक की गई.
पढ़ें-राजधानी में 100 से ज्यादा सिटी बसों के परमिट होंगे रद्द, ये है वजह
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ अंजलि नौटियाल ने बताया के मौसम में आ रहे बदलाव मनुष्य के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभर रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि अभी से इन गंभीर समस्याओं पर चिंतन शुरू किया जाए. बैठक में शामिल सभी महकमों को अपने-अपने स्तर पर मौसम में आ रहे बदलाव को रोकने पर विचार करने को कहा गया है. इसके साथ ही आम जनमानस को भी इसे लेकर जागरूक करने के निर्देश बैठक में दिये गये.