उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: CBI ने कैंट बोर्ड और रेलवे क्वाटर्स पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप - CBI in Doon

शुक्रवार को कैंट बोर्ड और रेलवे क्वाटर्स में सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. भ्रष्टाचार की शिकायतों के मद्देनजर हुई इस कार्रवाई से राजधानी में हड़कंप मच गया. सीबीआई ने कैंट बोर्ड रिकॉर्ड रूम से कई अहम दस्तावजों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैंट बोर्ड औररेलवे क्वार्टर पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

By

Published : Aug 30, 2019, 11:15 PM IST

देहरादून: शुक्रवार को देशभर के साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैंट बोर्ड स्थित कार्यालय में एकाएक सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बोर्ड परिसर के मुख्य द्वार को बंद कर कर सीबीआई ने कैंट बोर्ड के रिकॉर्ड रूम से अहम दस्तावेजों को खंगाला. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट बोर्ड में लगातार आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के मद्देनजर सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. सीबीआई की कार्रवाई से कैंट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल सीबीआई कैंट बोर्ड से दस्तावेजों को कब्जे में लेकर टीम जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है. सीबीआई की कार्रवाई के दौरान कैंट बोर्ड परिसर के बाहर खड़े लोगों में भी अफरा तफरी मच गई.

पढ़ें-पीएम मोदी के भाई गंगा आरती में हुए शामिल, बोले- तीर्थनगरी से बेहतर आध्यात्मिक स्थान कोई नहीं

वहीं, दूसरी तरफ सीबीआई की एक अन्य टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के सरकारी भवनों और क्वार्टर में पहुंचकर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि सीबीआई को लम्बे समय से शिकायतें मिल रही थी कि रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी एलॉट होने वाले सरकारी भवनों को किराए पर देकर विभाग को चुना लगा रहे हैं. भ्रष्टाचार के इस अंदेशे के चलते सीबीआई ने सभी रेलवे के भवनों की जांच पड़ताल की. इसके अलावा सीबीआई की टीम ने भवनों में रहने वाले लोगों का सत्यापन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details