देहरादून: शुक्रवार को देशभर के साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैंट बोर्ड स्थित कार्यालय में एकाएक सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बोर्ड परिसर के मुख्य द्वार को बंद कर कर सीबीआई ने कैंट बोर्ड के रिकॉर्ड रूम से अहम दस्तावेजों को खंगाला. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.
मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट बोर्ड में लगातार आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के मद्देनजर सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. सीबीआई की कार्रवाई से कैंट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल सीबीआई कैंट बोर्ड से दस्तावेजों को कब्जे में लेकर टीम जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है. सीबीआई की कार्रवाई के दौरान कैंट बोर्ड परिसर के बाहर खड़े लोगों में भी अफरा तफरी मच गई.