देहरादून: थाना कोतवाली क्षेत्र के घोसी गली में एक बंद दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुकान के अंदर रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया है.
देहरादून: दुकान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से युवक की मौत, लाखों का नुकसान - एक की मौत
शॉर्ट सर्किट के कारण एक दुकान में आग लग गई. इस दौरान दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की आग के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.
थाना कोतवाली नगर के घोसी गली में एक बिज इंटरप्राइजेज टेलरिंग शॉप में भयंकर आग लग गई. आग लगने से आस-पास तफरी का माहौल हो गया. आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में आग सूचना पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को दी. सूचना के मिलते ही फायर की कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गईं. फायर कर्मचारियों ने बंद दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया. इस दौरान दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की आग के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.
अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि दुकान में आग लगने से दुकान मालिक का लाखों का नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रही है.