देहरादून:कोरोना वायरस शरीर में कमजोरी के साथ ही तमाम तरह की बीमारियों को बढ़ावा देने का काम करता है. चिंता की बात यह है कि संक्रमण के दौर में आपका दिल भी सुरक्षित नहीं है. कार्डियोलॉजिस्ट ने मरीजों में कुछ ऐसे ही खतरे को लेकर आगाह किया है.
दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय का कहना है कि कोरोना काल में न केवल लोगों की गतिविधियां उनके दिल के लिए घातक हैं बल्कि कोरोना संक्रमण की वजह से इंसानी दिल कमजोर हो रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सबसे ज्यादा शिकायतें दिन की धड़कन को लेकर सामने आ रही हैं.
डॉ. अमर उपाध्याय बताते हैं कि अभी तक कोई गंभीर मामला तो नहीं आया है, लेकिन दिल को लेकर कुछ और गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. लिहाजा, लोगों को इस समय कुछ खास एहतियात बरतनी होंगी, ताकि संक्रमण के समय में दिल की बीमारियों से बचा जा सके.
इसलिए बढ़ा खतरा: कार्डियोलॉजिस्ट का मानना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान एक तरफ लोगों ने अपनी फिजिकल एक्टिविटी को कम किया है, साथ ही कई तरह की चिंताओं ने भी मरीजों की समस्याएं बढ़ाई हैं. पहले से ही दिल के मरीज समय पर दवाइयां नहीं ले पाये. ऐसे लोगों की दिक्कतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. साथ ही संक्रमण की स्थिति खत्म होने के बाद दिल के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हो सकती है.