देहरादून:बीती देर रात बसंत विहार क्षेत्र में पंडितवाड़ी बैरियर से कुछ पहले एक वर्ना कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में कार सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल युवक के अस्पताल पहुंचाया.
बीती रात पंडितवाड़ी बैरियर पर चेकिंग कर रही पुलिस को सूचना मिली कि बैरियर से करीब एक किलोमीटर पहले सफेद वर्ना कार एफआरआई के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसमें 2 व्यक्ति घायल हैं. सूचना पाकर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर पंहुचे पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति सतनाम सिंह(31) निवासी हेमकुंज कॉलोनी को 108 की मदद से महंत इंद्रेश अस्पताल भिजवाया. जबकि कार सवार दूसरे व्यक्ति मोहम्मद अर्श (20) निवासी हेमकुंज कॉलोनी को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.
पढ़ें-बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल, लॉकडाउन में फॉर्म भरने विद्यालय पहुंचे बच्चे और अभिभावक