देहरादून: 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के बाद बुधवार को लॉकडाउन के तीसरे दिन उत्तराखंड के सभी चौक-चौराहे सुनसान नजर आए. हालांकि, छुटपुट गाड़ियां और दोपहिया वाहन जरुर सड़कों पर दिखाई दिये. लॉकडाउन के तीसने दिन जमीनी हकीकत को परखने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल खुद सड़कों पर उतरे. विधानसभा से लौटते वक्त सुबोध उनियाल ने घंटाघर की स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों की जमकर तारीफ की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विधानसभा में विपक्ष भी सरकार का सहयोग कर रहा है. उन्होंने बताया आज विधानसभा में सभी विधायकों को कोरोना के बारे में जागरुक किया गया. ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को इसके बारे में बता सकें.
पढ़ें-कोरोना के चलते सब्जियों के दामों में तेजी, लोगों का बिगड़ रहा बजट