उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सदन में ये अहम विधेयक पेश करेगी धामी सरकार, मॉनसून सत्र से पहले कार्यमंत्रणा की बैठक - Uttarakhand Vidhan Sabha Monsoon Session Latest News

मॉनसून सत्र से पहले आज विधानसभा में कार्यमंत्रणा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आने वाले दिनों के कार्यों को लेकर चर्चा की गई.

business-advisory-meeting-of-uttarakhand-legislative-assembly-before-monsoon-session
विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले हुई कार्य मंत्रणा बैठक

By

Published : Aug 19, 2021, 8:39 PM IST

देहरादून: 23 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. उससे पहले आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा में कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. इस बैठक में सत्र के पहले दो दिनों के कामकाज पर चर्चा हुई. पहले और दूसरे दिन के लिए जरुरी चीजों को इस बैठक में तय किया गया.

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सदन के कार्य संचालन के संबंध में चर्चा की गई. विस. अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया 23 अगस्त को सबसे पहले दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिसमें नेता प्रतिपक्ष रही स्व. इंदिरा हृदयेश, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, हरिद्वार के पूर्व विधायक अमरीश कुमार, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक बच्ची सिंह रावत को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. अग्रवाल ने बताया कि आगे के दिवसों के कार्य संचालन के लिए 23 तारीख को शाम को फिर से कार्यमंत्रणा की बैठक आयोजित की जाएगी.

विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले हुई कार्य मंत्रणा बैठक

पढ़ें-मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, स्पीकर ने की शांतिपूर्ण सदन चलाने की अपील

दलीय नेताओं एवं कार्यमंत्रणा की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक खजान दास, विधायक करन मेहरा, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, विधानसभा के सचिव हीरा सिंह बोनाल, अनुसचिव नरेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

पढ़ें-नैनीताल: घर में खेल रही बच्ची को बनाया हवस का शिकार

बता दें अब तक विधानसभा कार्यालय को 19 विधायकों के 784 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं. प्रश्नों के आने का दौर लगातार जारी है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सत्र के दौरान सदन के पटल पर विधेयक भी रखे जाने जाने हैं.

लाये जाएंगे यह विधेयक

आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021.
डीआईटी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 विधान सभा को प्राप्त हुए हैं.
वहीं, दो असरकारी विधेयक उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखण्ड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन (निरसन) विधेयक, 2021 भी सदन के पटल पर रखे जाने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details