जोधपुर/देहरादूनःराजस्थान केमुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से श्रमिकों के लिए बसें चलाई जाने की घोषणा की है. इसके तहत जोधपुर में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसें चलाई गईं. साथ ही राजस्थान रोडवेज ने अस्थि विसर्जन कलश यात्रा शुरू की है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से 2 मोक्ष कलश स्पेशल बसों को रवाना किया गया. जिसके बाद अब अजमेर राजस्थान रोडवेज ने भी इस योजना के शुरू होने के बाद हरिद्वार के लिए बसों को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
मारवाड़ उत्थान समिति के कुंदन चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड के लोग कई दिनों से परेशान हो रहे थे, क्योंकि वहां रेल सेवा भी नहीं है. ऐसे में समिति ने सरकार को पत्र लिखा. जिसके बाद आखिरकार सरकार ने इनके लिए व्यवस्था कर दी. अपने घर जा रहे यात्रियों का कहना था कि किराया सरकार ने ही वहन किया है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वापस आएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी गांव में ही रहेंगे. बता दें कि उत्तराखंड के लिए 7 और हिमाचल के लिए 1 बस में कुल 244 लोगों को रवाना किया गया है. इस दौरान जोधपुर रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर सभी जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई.
यह भी पढ़ें:रुद्रपुर: मुंबई से लौटे दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
गौरतलब है कि जोधपुर में अभी भी बड़ी संख्या में अन्य राज्यों के श्रमिक और कामगार मौजूद है. जिन्हें अपने घर जाना है सरकार की ओर से अभी चार ट्रेन ही यहां से चली हैं, जबकि हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के मजूदर अभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.