उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 155 हुई, 14 की मौत - Uttarakhand black fungus update

उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 155 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 14 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है.

black fungus tracker in uttarakhand
black fungus tracker in uttarakhand

By

Published : May 27, 2021, 7:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 155 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड ब्लैक फंगस ट्रैकर

राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के 148 मामले सामने आए हैं. इसमें 12 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है, जबकि 9 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 6 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए बनाया अलग वार्ड, ये है सुविधा

ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी होगी. साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है. मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा था कि ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए प्रदेश में संचालित 12 डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल को अधिकृत किया जाता है. इसको लेकर सभी संबंधित जिलों के सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि वह ब्लैक फंगस के मरीजों के समुचित उपचार की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details