उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

त्रिवेंद्र रावत की डोईवाला सीट पर दीप्ति रावत को टिकट मिलने की चर्चा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

उत्तराखंड की डोईवाला सीट को लेकर बीजेपी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां से दीप्ति रावत को चुनाव लड़ाया जा रहा है ऐसी चर्चा है. इसका बीजेपी के डोईवाला के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी है कि पैराशूट प्रत्याशी थोपा गया तो वो बीजेपी से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.

doiwala assembly seat update news
दीप्ति रावत का विरोध

By

Published : Jan 28, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:43 AM IST

डोईवाला:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला में प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल नामांकन पत्र दाखिल करने को केवल एक दिन बचा है. डोईवाला में कांग्रेस हाईकमान ने पहले घोषित अपने प्रत्याशी को बदल दिया तो वहीं बीजेपी दीप्ति रावत को प्रत्याशी घोषित करने को लेकर असमंजश में है.

बीजेपी ने पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को डोईवाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है ऐसी चर्चा से कार्यकर्ता नाराज हैं. बीजेपी कार्यकर्ता डोईवाला से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे. डोईवाला में दीप्ति रावत के प्रत्याशी बनने की सूचना से कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है. डोईवाला के कार्यकर्ता दीप्ति रावत का विरोध कर रहे हैं.

डोईवाला से दीप्ति रावत को टिकट

बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आनन-फानन में आयोजित की. इसमें डोईवाला के स्थानीय उम्मीदवार भी मौजूद रहे जो पार्टी हाईकमान से टिकट की मांग कर रहे थे. सभी ने एक सुर में बाहरी व्यक्ति का विरोध किया और कहा कि अगर पार्टी ने जबरदस्ती पैराशूट प्रत्याशी थोपा तो सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी है कि पैराशूट उम्मीदवार के लिए कार्य नहीं करेंगे.

इस बैठक में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजकुमार, विनय कंडवाल, वरिष्ठ बीजेपी नेता रामेश्वर लोधी, बीजेपी के दावेदार सौरभ ठपड़ियाल, करण वोहरा, संजीव सैनी के अलावा अवतार सिंह, नितिन बर्त्वाल, रोहित छेत्री, सुरेश सैनी, चंद्रभान और रूपचंद समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ के करेंगे दर्शन


डोईवाला से नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीप्ति रावत को पैराशूट प्रत्याशी बताया. सभी ने पैराशूट प्रत्याशी का विरोध किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अपने बीच के ही पार्टी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए. गौरतलब है कि देहरादून जिले की डोईवाला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र विधायक हैं. इस बार टिकट कटने की सुगबुगाहट के बीच त्रिवेंद्र रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी.

गौरतलब है कि उत्तराखंड बीजेपी के फेसबुक पेज पर गुरुवार को एक पोस्ट डाली गई थी. इसमें लिखा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक डोईवाला विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को रैली करेंगे. इस वर्चुअल जनसभा की आगे की जानकारी में दीप्ति रावत को प्रत्याशी बताया गया था. हालांकि बाद में बीजेपी के फेसबुक पेज से ये पोस्ट हटा दी गई.

Last Updated : Jan 28, 2022, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details