देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के 20 लाख से ज्यादा पार्टी सदस्यों का डिजिटल खाका तैयार होने जा रहा है. उत्तराखंड भाजपा सदस्यता अभियान पूरा करने के बाद अब लाखों सदस्यों का रिकॉर्ड तैयार करने में लग गई है. भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य सदस्यों की ज्वाइनिंग के अभियान को पूरा कर लिया है. इसके तहत भाजपा अबतक 10 लाख 5 हजार सदस्य बना चुकी है. इस बार के सदस्यता अभियान की खास बात ये है कि भाजपा इन लाखों सदस्यों डिजिटल डाटा तैयार कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़ने वाले सदस्यों का अब पार्टी डिजिटल खाका तैयार करेगी, हालांकि पार्टी के लिए ये इतना आसान नहीं होगा. 20 लाख से ज्यादा सदस्यों का भाजपा से जुड़ना और उनका डाटा तैयार करना भाजपा के लिए खासा उपलब्धि भरा होगा. बता दें कि भाजपा का सदस्यता अभियान खत्म हो चुका है. इस बार चलाये गये सदस्यता अभियान में भाजपा ने 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा है. खास बात यह है कि पार्टी ने अब 20 लाख से ज्यादा के सदस्यों का डिजिटल खाका तैयार करने का निर्णय लिया है.
देवभूमि में BJP तैयार करेगी कार्यकर्ताओं का डिजिटल डाटा, सभी तक होगी पार्टी की पहुंच - BJP membership campaign in Uttarakhand
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़ने वाले सदस्यों का अब पार्टी डिजिटल खाका तैयार करेगी, हालांकि पार्टी के लिए ये इतना आसान नहीं होगा. 20 लाख से ज्यादा सदस्यों का भाजपा से जुड़ना और उनका डाटा तैयार करना भाजपा के लिए खासा उपलब्धि भरा होगा.
देवभूमि में भाजपा तैयार करेगी सदस्यों का डिजिटल डाटा.
पढ़ें-सहकारी समिति में नहीं मिल रही खाद, महंगे दामों पर बाजार से खरीदने को मजबूर किसान
डिजिटल खाका तैयार होने के बाद अब प्रदेश के हर सदस्य का रिकॉर्ड भाजपा के पास मौजूद होगा. पार्टी का यह अभियान न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में चलाया जाएगा. जिसमें हर भाजपा सदस्य की जानकारी भाजपा संगठन के पास रहेगी. सदस्यों का डिजिटल डाटा तैयार करने के पीछे भी भाजपा का एक बड़ा लक्ष्य है.