देहरादून: पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर भाजपा लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी संगठन ने बड़ा फैसला लिया. संगठन ने पार्टी के खिलाफ काम कर रहे अपने 8 अन्य पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.
पंचायत चुनाव के बाद भाजपा में अनुशासनात्मक कार्रवाई का दौर जारी है. इस कड़ी में पार्टी ने नैनीताल जिले के रामनगर ब्लॉक से श्वेता बिष्ट और जगमोहन बिष्ट, कोटाबाग ब्लॉक से रवि कल्याण और बेतालघाट ब्लॉक से सतीश नैनवाल और प्रमोद नैनवाल को निष्कासित किया है.