उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के बाद एक्शन में भाजपा, 8 पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता - BJP in action after panchayat elections

पंचायत चुनाव के बाद भाजपा में अनुशासनात्मक कार्रवाई का दौर जारी है. इस कड़ी में पार्टी ने नैनीताल जिले के रामनगर ब्लॉक से श्वेता बिष्ट और जगमोहन बिष्ट को बाहर का रास्ता दिखाया है.

पंचायत चुनाव के बाद एक्शन में भाजपा

By

Published : Nov 5, 2019, 7:05 PM IST

देहरादून: पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर भाजपा लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी संगठन ने बड़ा फैसला लिया. संगठन ने पार्टी के खिलाफ काम कर रहे अपने 8 अन्य पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.

पंचायत चुनाव के बाद एक्शन में भाजपा

पंचायत चुनाव के बाद भाजपा में अनुशासनात्मक कार्रवाई का दौर जारी है. इस कड़ी में पार्टी ने नैनीताल जिले के रामनगर ब्लॉक से श्वेता बिष्ट और जगमोहन बिष्ट, कोटाबाग ब्लॉक से रवि कल्याण और बेतालघाट ब्लॉक से सतीश नैनवाल और प्रमोद नैनवाल को निष्कासित किया है.

पढ़ें-मानव श्रृंखला के बीच वाहन लेकर जीरो जोन में घुसे लोग, जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां

इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक से विक्रम बगड़वाल, टिहरी के चंबा ब्लॉक से रागिनी भट्ट और चंपावत जिले के पूर्व महामंत्री गोविंद सामंत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाते हुए पार्टी से निष्कासित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details