डोईवाला: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण ने पार्टियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. बीजेपी ने आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आखिरकार डोईवाला सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. डोईवाला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को बनाया गया है. पहले ऐसी चर्चा थी कि दीप्ति रावत को बीजेपी ने टिकट दे दिया है. ये खबर डोईवाला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया.
डोईवाला के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में मीटिंग की. मीटिंग में दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया गया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो पैराशूट प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर दीप्ति रावत को टिकट मिला तो वो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. कार्यकर्ता लोकल नेता को टिकट देने की मांग कर रहे थे.