देहरादून :उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में जीत का जंप लगाने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. हर कोई दल चुनावों में जीत के लिए जोर-शोर से लगा है. इसी कड़ी में बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 50 और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है. पार्टी अब पूर्व में निष्कासित किए गए 40 कार्यकर्ताओं सहित कुल 90 कार्यकर्ताओं को भाजपा बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.
विभिन्न जनपदों में जिला स्तर पर गठित समिति से प्राप्त सूचनाओं और फीडबैक के आधार पर पार्टी ने ये कार्रवाई की है. बीजेपी ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करने और अनुशासनहीनता के चलते कई पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देशानुसार इसकी सूची जारी कर दी गई है. टिहरी जिले से सबसे ज्यादा पदाधिकारियों को हटाया गया है. इसके बाद अल्मोड़ा और नैनीताल जिले से भी कई पदाधिकारियों पर गाज गिरी है.