उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

श्रीनगर और बाजपुर निकाय चुनाव के लिए BJP ने घोषित किए प्रत्याशी - Srinagar body elections

बीजेपी ने मंगलवार को श्रीनगर और बाजपुर क्षेत्र के निकाय चुवान के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. साथ ही बीजेपी ने पार्षदों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है.

नगर और बाजपुर निकाय चुनाव के लिए BJP ने जारी किए प्रत्याशीयों के नाम.

By

Published : Jun 19, 2019, 8:59 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी ने मंगलवार को श्रीनगर और बाजपुर क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. श्रीनगर में बीजेपी ने मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत की पत्नी सरोजनी रावत और बाजपुर में दो बार पार्षद रह चुके राजकुमार को पालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है. साथ ही बीजेपी ने पार्षदों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है.

बता दें कि उत्तराखंड में स्थानीय निकायों की बची हुई 2 नगर पालिकाओं पर चुनाव होना है. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लम्बे विचार विमर्श के बाद अपने प्रत्याषियों की घोषणा कर दी है. जिसमें श्रीनगर की राजनीति में सक्रिय सरोजनी देवी और बाजपुर में लगातार दो बार पार्षद रह चुके राजकुमार को पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है.

साथ ही बीजेपी इन दोनों नगर पालिकाओं में सभासद प्रत्याशियों की घोषणा जिला स्तर पर तय कर जिला स्तर पर ही घोषणा करेगी. जानकारी के मुताबिक, देहरादून के वार्ड संख्या 61 से और ऋषिकेश के वार्ड संख्या 3 पर भी रिक्त पदों पर भी चुनाव होना है. जिसे लेकर बीजेपी ने देहरादून में ऋतु वाल्मीकि और ऋषिकेश में प्रियंका यादव को भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details