उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मेयर गामा से मिले 40 भाजपा पार्षद, सभी वार्डों में 2-2 स्वच्छता समिति की सिफारिश की - देहरादून में सफाई व्यवस्था

शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 40 वार्डो के भाजपा पार्षदों ने नगर निगम पहुंचकर मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन सौंपा. पार्षदों ने मांग उठाई कि सभी वार्डो में दो-दो स्वच्छता समिति बनाई जाए.

मेयर गामा से मिले 40 भाजपा पार्षद

By

Published : May 30, 2019, 7:06 AM IST

देहरादून:नगर निगम में अधिकतर पार्षद भाजपा के होने के बावजूद पार्षदों के वार्डों में साफ सफाई नहीं हो पा रही है. जिसे लेकर शहर के लगभग 40 वार्डों के पार्षदों ने मेयर सुनील गामा को साफ सफाई को दुरुस्त करने के लिय ज्ञापन सौंपा. वार्ड 36 की पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि हमने सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा है, क्योंकि शहर में 100 वार्ड हो चुके हैं, लेकिन वार्डों में साफ-सफाई पटरी से उतर चुकी है.


अमिता सिंह का कहना है कि सफाई व्यवस्था चौपट होने का खास कारण स्वच्छता समिति भंग करना है. उन्होंने कहा कि पार्षद काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे कि स्वच्छता समिति गठित हो. लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण स्वच्छता समिति गठित नहीं हो पाई. इसलिए जनता की समस्या को लेकर दो-दो स्वच्छता समिति दोबारा से गठित करने के लिए ज्ञापन सौंपा. मेयर सुनील गामा ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी वार्डों में दो-दो स्वच्छता समिति गठित की जाएगी.

मेयर गामा से मिले 40 भाजपा पार्षद.


वहीं, पत्रकारों से बातचीत में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शहर की सफाई के लिए हम सभी चिंतित हैं. कई पार्षदों ने अपने वार्डों में साफ-सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों की मांग है कि सभी वार्डों में दो-दो स्वच्छता समिति का गठन किया जाए. जिससे शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो. इसके लिए विचार किया जा रहा है और आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्वच्छता समिति की गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details