देहरादून:राजनीतिक पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी हैं. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी है. एक ओर जहां भाजपा ने यह पहले ही तय कर दिया है कि जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा. तो वहीं, कांग्रेस भी इस बात पर जोर दे रही है कि पार्टी में उसी कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा, जिनका अपने विधानसभा क्षेत्र में दबदबा होगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि 2022 विधानसभा चुनाव में उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जो जीतने वाले उम्मीदवार होंगे. हालांकि, इससे पहले इन सभी उम्मीदवारों का सर्वे कराया जाएगा. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बताकर सर्वे नहीं कराया जाता है, लेकिन इशारों-इशारों में यह बात भी कह दी कि वर्तमान समय में उम्मीदवारों का सर्वे चल रहा है और जो सर्वे के मापदंड पर खरा उतरेंगे. उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा.
जिनकी पड़क अच्छी उन्हीं को मिलेगा टिकट- गरिमा दसौनी