उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय नेताओं के हाथ में अनुच्छेद 370 जागरुकता अभियान, देवभूमि में निशंक संभालेंगे मोर्चा

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के बाद अब भाजपा इसके लिए जागरुकता अभियान चला रही है. जिसकी जिम्मेदारी केंद्रीय नेताओं को दी गई है. वहीं,उत्तराखंड में रमेश पोखरियाल 'निशंक' भी केंद्र सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाते नजर आएंगे.

केंद्रीय नेताओं के हाथ में अनुच्छेद 370 जागरुकता अभियान.

By

Published : Sep 8, 2019, 4:45 PM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुच्छेद को लेकर 370 चलाए जा रहे जागरुकता अभियान की कमान केंद्रीय नेताओं के हाथों में दे दी गई. जिसके तहत अब भाजपा के वरिष्ठ नेता अलग-अलग राज्यों में अनुच्छेद को लेकर 370 लोगों को जागरुक करते दिखाई देंगे. इसी कड़ी में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचकर इस बाबत प्रयास करते दिखाई देंगे.

केंद्रीय नेताओं के हाथ में अनुच्छेद 370 जागरुकता अभियान.

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 A हटाए जाने के बाद अब भाजपा इसके लिए जागरुकता अभियान चला रही है. जिसकी जिम्मेदारी केंद्रीय नेताओं को दी गई है. वहीं उत्तराखंड में रमेश पोखरियाल 'निशंक' भी केंद्र सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाते नजर आएंगे. इसके तहत न केवल केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक मीडिया के जरिए 370 पर जागरुक करने का प्रयास करेंगे. वहीं, आम लोगों से सीधे संवाद के जरिए भी इस अभियान को आगे भी बढ़ाएंगे. इस अभियान की खास बात ये है कि इसके दौरान बुद्धिजीवी लोगों से संपर्क कर उनसे विचार विमर्श किया जाएगा और अब के हालातों पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें-गोविंदघाट में बादल फटने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त, बंद की गई बदरीनाथ यात्रा

केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों को आर्टिकल 370 पर जागरूकता अभियान में शामिल करना साफ तौर पर दर्शाता है कि ये भाजपा के लिए कितना जरुरी मुद्दा है. जिसे लेकर भाजपा किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यहीं कारण है कि पार्टी के आम और खास लोगों को जोड़कर भाजपा जनता के बीच इस मामले को सही तरह से रखने के प्रयासों में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details