उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

धूमधाम से मनाया गया हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष का जन्मदिन, सीएम त्रिवेंद्र समेत कई बड़े नेताओं ने की शिरकत - hans foundation chairman

हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष भोले जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभ अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष के जन्मदिन का कार्यक्रम.

By

Published : Aug 5, 2019, 7:10 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 8:22 AM IST

देहरादून: हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष भोले जी महाराज का जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन समारोह में विधानसभ अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, युवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समेत कई नेता और हजारों लोग शामिल हुुए.

हंस फाउंडेशन के अध्यक्ष के जन्मदिन का कार्यक्रम.

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि और देश के विकास में भोले जी महाराज व माता मंगला का अहम योगदान है. हंस फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, जल संरक्षण व रोजगार समेत कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है. इसके अलावा गरीब तबके के लोगों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. हंस फाउंडेशन के कार्यों का सीधा फायदा पहाड़ के लोगों को मिल रहा है.

पढ़ें:नंदा गौरा कन्याधन योजना में कटौती के विरोध में उतरी कांग्रेस, सरकार को दी चेतावनी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भोले जी महाराज को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि वे इसी तरह राज्य के विकास के लिए काम करते रहें. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में हंस फाउंडेशन का काफी अहम योगदान रहता है. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य के दूरस्थ इलाकों में शिक्षा के प्रचार- प्रसार में फाउंडेशन की पहल अतुलनीय है.

भोले जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर विद्यालय रथ योजना के तहत राज्य के नौ स्कूलों को बसें, ऋषिकेश के गंगा तट पर जल एंबुलेंस, हंस ऊर्जा कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में 20 गांवों के 550 परिवारों को सोलर लाइट, तीन जिलों को जीवन रक्षक एंबुलेंस मुहैया कराई गई.

इस दौरान माता मंगला ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया. माता मंगला ने कहा कि हर साल भोले जी महाराज के जन्मदिन पर देश विदेश से लोगों का सैलाब इसी तरह आता रहे और इससे समाज सेवा के प्रति उन्हें प्रेरणा मिलती रहे.

वहीं, कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक रितु खंडूड़ी, मनीष खंडूड़ी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत, विधायक राजेश पांडे, विधायक गणेश जोशी, खजानदास, परमिंद्र बिष्ट, मुनीश सैनी, विकास वर्मा समेत कई लोग अपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 5, 2019, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details