उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कार्यमंत्रणा की बैठक में दूसरे दिन का एजेंडा तय, ये विधेयक पेश करेगी धामी सरकार - दूसरे दिन की रूपरेखा तय

उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. बैठक में सत्र के दूसरे दिन आने वाले विधेयक पर चर्चा की गई.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 23, 2021, 9:42 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. बैठक में सत्र के दूसरे दिन आने वाले विधेयक पर चर्चा की गई. उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार 23 अगस्त से शुरू हो चुका है.

पहले दिन सदन में पिछले विधानसभा सत्र और इस विधानसभा क्षेत्र के बीच दिवंगत हुए सदस्य को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, देर शाम सोमवार को कार्यमंत्रणा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंगलवार को आने वाले कई विधेयकों पर चर्चा हुई और कार्यमंत्रणा की बैठक में तय हुआ कि मंगलवार सदन की कार्यवाही किस तरह से होगी.

कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में प्रश्नकाल चलेगा और प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के साथ सत्तापक्ष के विधायकों के प्रश्नों को भी लिया जाएगा. कार्यमंत्रणा की बैठक में तय हुआ है कि सदन में उच्च शिक्षा कृषि और शहरी विकास से जुड़े तकरीबन 7 विधेयकों को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मॉनसून सत्र: पहले दिन लाया गया शोक प्रस्ताव, दूसरे दिन हंगामे के आसार

मंगलवार को विधानसभा में लाए जाएंगे यह विधेयकःआईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021. डीआईटी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021. उत्तराखंड माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021. हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021. उत्तराखंड फल पौधशाला विनियमन संशोधन विधेयक 2021. उत्तराखंड नगर निकायों और प्राधिकरण के लिए विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक 2021. उत्तराखंड विनियोग 2021-22 का अनुपूरक बजट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details