उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देवरिया महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव, सूफी गानों से कैलाश खेर ने बांधा समां - बाबा रामदेव व कैलाश खेर पहुंचे देवरिया महोत्सव में

देवरिया महोत्सव में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव और सूफी गायक कैलाश खेर ने शिरकत की. कैलाश खेर ने अपने गानों से लोगों का मन मोह लिया. बाबा रामदेव ने कृषि उद्योग को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

baba-ramdev-and-kailash-kher-arrived-at-deoria-festival
देवरिया महोत्सव में बाबा रामदेव और कैलाश खेर ने की शिरकत

By

Published : Jan 27, 2020, 4:44 AM IST

देवरिया: बीते रविवार बाबा रामदेव और सूफी गायक कैलाश खेर शुगर मिल कैम्पस में आयोजित देवरिया महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे. बाबा रामदेव और सूफी गायक कैलाश खेर ने दीप प्रज्वलित कर 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. बाबा रामदेव ने कृषि उद्योग को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

देवरिया महोत्सव में बाबा रामदेव और कैलाश खेर ने की शिरकत

देवरिया महोत्सव

  • योग गुरु रामदेव बाबा और सूफी गायक कैलाश खेर आज शुगर मिल कैम्पस में आयोजित देवरिया महोत्सव में पहुंचे.
  • रामदेव बाबा ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का आगाज किया.
  • मंच से बाबा रामदेव ने भारत माता की जय का उद्घोष कराया.
  • बाबा रामदेव ने कहा कि हम शक्तिशाली और चरित्रवान बनें.
  • इस महोत्सव में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.
  • महोत्सव में सूफी गायक कैलाश खेर ने अपने गानों से सभी का मन मोह लिया.

'देश हो रहा समृद्ध'
बाबा रामदेव ने कहा कि हमने सपना सजाया है कि 2025 तक ऐसा भारत बनाना है कि एग्रीकल्चर से लेकर इंडस्ट्रियल और फिल्म इंडस्ट्री तक जहां भी हम हैं, उस क्षेत्र को आगे बढ़ाना है. देवरिया में जो कृषि मेला का आयोजन हुआ है, इससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा. भारत आगे बढ़ेगा तो कृषि उद्योग आगे बढ़ेगा. इसके लिए एक बार योगी जी और मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.

इसे भी पढ़ें -71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी

इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, मंत्री नीरज शाही, जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details