उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रांची इंडियन ओपन रेस वॉकिंग में उत्तराखंड का जलवा, एक स्वर्ण समेत जीते 5 मेडल - उत्तराखंड खेल समाचार

झारखंड की राजधानी रांची में 16 और 17 अप्रैल को आयोजित हुई 9वीं इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीट्स ने सफलता का परचम लहराया. राज्य के एथलीट्स ने एक स्वर्ण और चार कांस्य पदक के साथ 5 मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया.

Ranchi Indian Open Race Walking
रांची इंडियन ओपन रेस वॉकिंग

By

Published : Apr 18, 2022, 3:22 PM IST

रांची/देहरादून: रांची में 16 से 17 अप्रैल तक आयोजित हुई 9वीं इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आई. राज्य के 5 एथलीट्स ने इस प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया. खिलाड़ियों की सफलता से उत्तराखंड में खुशी की लहर है. खिलाड़ियों के कोच और खेल विभाग भी इस सफलता से प्रफुल्लित हैं.

स्पोर्ट्स कॉलेज के सचिन सिंह बोहरा ने अंडर 20 बॉयज 10 किलोमीटर वॉक में स्वर्ण पदक जीता है. सचिन लोकेश कुमार के अंडर में स्पोर्ट्स कॉलेज में कोचिंग लेते हैं. आदित्य नेगी ने इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. शिक्षा विभाग के कोच गोपाल सिंह बिष्ट ने आदित्य की सफलता पर खुशी जताई है. गोपाल सिंह बिष्ट आदित्य नेगी को इस खेल की कोचिंग देते हैं.

पुरुषों की 20 किलोमीटर वॉक में परमजीत सिंह बिष्ट ने कांस्य पदक जीता है. इनके कोच भी शिक्षा विभाग के गोपाल सिंह बिष्ट हैं. गोपाल ने परमजीत की सफलता पर खुशी जताई है. पुरुषों की 35 किलोमीटर वॉक में चंदन सिंह ने कांस्य पदक जीता है. चंदन के कोच स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी के अनूप बिष्ट हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के बंधन में बंधीं अंतरराष्ट्रीय तैराक वंदिता धारियाल

महिलाओं की 35 किलोमीटर वॉक में पायल ने कांस्य पदक जीता है. पायल को साई काशीपुर के कोच चंदन सिंह नेगी प्रशिक्षण देते हैं. सचिव उत्तराखंड एथलेटिक्स केजेएस कलसी ने विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details