रांची/देहरादून: रांची में 16 से 17 अप्रैल तक आयोजित हुई 9वीं इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आई. राज्य के 5 एथलीट्स ने इस प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया. खिलाड़ियों की सफलता से उत्तराखंड में खुशी की लहर है. खिलाड़ियों के कोच और खेल विभाग भी इस सफलता से प्रफुल्लित हैं.
स्पोर्ट्स कॉलेज के सचिन सिंह बोहरा ने अंडर 20 बॉयज 10 किलोमीटर वॉक में स्वर्ण पदक जीता है. सचिन लोकेश कुमार के अंडर में स्पोर्ट्स कॉलेज में कोचिंग लेते हैं. आदित्य नेगी ने इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. शिक्षा विभाग के कोच गोपाल सिंह बिष्ट ने आदित्य की सफलता पर खुशी जताई है. गोपाल सिंह बिष्ट आदित्य नेगी को इस खेल की कोचिंग देते हैं.