उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सचिवालय में तैनात एएसआई लापता, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून सचिवालय में तैनात एएसआई पिछले तीन दिनों से लापता है. वहीं, पुलिस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

सचिवालय में तैनात एएसआई हुआ लापता.

By

Published : Sep 18, 2019, 10:01 PM IST

देहारदून:सचिवालय के 31वीं पीएसी वाहिनी मेस में तैनात एएसआई पिछले 3 दिनों से लापता हैं. इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा चौकी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने सचिवालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद ले सचिवालय सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

सचिवालय में तैनात एएसआई हुआ लापता.

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले का रहने वाले एएसआई पूरन सिंह कार्की 16 सितंबर से लापता हैं. पूरन सिंह 16 सितंबर की सुबह रोजाना की तरह सचिवालय से बाहर टहलने के लिए निकले था, जिसके बाद से वह लापता बताए जा रहे हैं.

पढ़ें:दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर भड़का संत समाज, बोले माफी मांगे दिग्विजय

पूरन सिंह के बेटे हिमांशु के मुताबिक 3 दिन पहले 31वीं पीएसी वाहिनी में तैनात दिनेश कुमार का फोन आया था. जिसमें बताया गया कि उनके पिता सुबह टहलने के बाद से लापता हैं. हिमांशु के मुताबिक उनके पिता के पास 10 से 15 हजार नकद थे. ऐसे में उनको आशंका है कि उनके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है.

सचिवालय से एएसआई पूरन सिंह कार्की के लापता होना से सचिवालय सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का सही तरीके से काम न करना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के रूप में सामने आ रहा है.

वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि लापता एएसआई मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है. शहर के सभी थाना चौकी को इस मामले में छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर खोजबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details