देहरादून: अरविंद केजरीव चुनावी व्यस्तता के चलते उत्तराखंड में पार्टी के मेनिफेस्टो लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित उनकी जगह मनीष सिसोदिया पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे.
मेनिफेस्टो लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे केजरीवाल! मनीष सिसोदिया संभालेंगे मोर्चा - Aam Aadmi Party's election manifesto to be launched on February 6
अरविंद केजरीव चुनावी व्यस्तता के चलते उत्तराखंड में पार्टी के मेनिफेस्टो लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित उनकी जगह मनीष सिसोदिया पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्च करेंगे.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल की जगह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 6 फरवरी को देहरादून में मेनिफेस्टो जारी. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पढ़ें-मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी कांग्रेस के गले की हड्डी !, सीएम धामी बोले- दिख गई उनकी मानसिकता, संत भी नाराज
इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 फरवरी को देहरादून में घोषणा पत्र जारी करने वाले थे. लेकिन, अब बताया जा रहा है कि किन्हीं कारणों के चलते केजरीवाल गोवा विधानसभा की प्राथमिकता को देखते वहां व्यस्त हैं. ऐसे में उनकी जगह 6 फरवरी को दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.