उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए अच्छी खबर, जल्द होंगी 900 भर्तियां - Dehradun News

राज्य के शिक्षक विहीन विद्यालयों में जल्द ही 900 से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती होने जा रही है. दरअसल उत्तराखंड के कई स्कूल हैं जहां पर शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं. इसके लिए कई बार तैनाती किए जाने की मांग भी उठती रही है.

उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर

By

Published : Jul 13, 2019, 11:25 PM IST

देहरादून: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब छात्रों की शिक्षा में आड़े नहीं आएगी. शिक्षा विभाग ने अब रिक्त पड़े सभी पदों को भरने का निर्णय लिया है. इसके तहत नई नियुक्तियां करने समेत पदोन्नति के लिए भी विभागीय स्तर पर फाइलों का मूवमेंट शुरू हो गया है.

उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर

राज्य के शिक्षक विहीन विद्यालयों में जल्द ही 900 से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती होने जा रही है. दरअसल उत्तराखंड के कई स्कूल हैं जहां पर शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं. इसके लिए कई बार तैनाती किए जाने की मांग भी उठती रही है लेकिन शिक्षा विभाग विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर पाने में नाकाम रहा था. इस बार चयन आयोग से 200 शिक्षकों की तैनाती के लिए मंजूरी मिल गई है. जबकि 700 से ज्यादा अन्य शिक्षकों की तैनाती को लेकर आयोग से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद की जा रही है.

शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि राज्य मे शिक्षकों की कमी पूरी हो सके, इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है. जिससे समय रहते स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती हो सकेगी. हालांकि इसके लिए अभी कुछ और समय लग सकता है. यदि इस बार सभी नियुक्तियां हो जाती हैं तो कई स्कूलों में खाली पदों के चलते आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details