पौड़ी: जिले में आयोजित एंगलिंग प्रतियोगिता (मछली पकड़ो, इनाम पाओ) पर इस बार बारिश की बहुत बुरी मार पड़ी. मत्य विभाग ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसका मकसद ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना था. मगर बारिश ने सब किए-कराए पर पानी फेर दिया. तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में एंगलर्स के हाथ निराशा ही लगी.
तीन दिन की इस प्रतियोगिता में पहले दिन ही एंगलर्स महासीर मछली को पकड़ने की प्रतियोगिता में शामिल हो सके. बाकी के दिन एंगलर्स के लिये मायूसी भरे रहे. यहां नयार नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ये प्रतियोगिता मत्स्य विभाग द्वारा तय की गई प्लानिंग के मुताबिक हो ही नहीं पायी. गिने-चुने दिन की इस प्रतियोगिता में नयार नदी में बह रहे मलबे से पानी मटमैला हो गया था.
नयार नदी का पानी मटमैला होने के कारण प्रतियोगिता महज पहले दिन ही बेहतर तरीके से हो पायी. बाकी के दो दिन इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बाहरी शहरों से आये एंगलर्स के लिये मायूसी भरे रहे. इस कारण सूक्ष्म रूप में ही पर्यटन विभाग और मत्स्य विभाग को इसे समेटना पड़ा.