उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अल्मोड़ा के रिश्वतखोर मुख्य शिक्षा अधिकारी पर शासन की कार्रवाई, किया गया निलंबित - मुख्य शिक्षा अधिकारी जनमोहन सोनी

उत्तराखंड शासन ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है. अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

almora
almora

By

Published : Feb 10, 2020, 5:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के रिश्वतखोर मुख्य शिक्षा अधिकारी जनमोहन सोनी को उत्तराखंड शासन ने निलंबित कर दिया है. सोमवार को सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए. निलंबन का ये आदेश पांच फरवरी 2020 से लागू होगा.

दरअसल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के सोनी, ताड़ीखेत में तैनात शिक्षक नंदन सिंह परिहार की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. नंदन सिंह का कहना है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक जांच के एवज में उनसे 20 हजार की मांग की थी. जिसके लिए उन्होंने 5 हजार एडवांस दिए थे और बाकी की रकम बाद में देने के लिए तय हुआ था. शिक्षक नंदन परिहार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी. जिसके बाद मौके पर विजिलेंस की टीम ने पहुंचकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब उत्तराखंड शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details