देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम ने हाल ही में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में संचालन के लिए टाटा मोटर्स से 125 बसें खरीदी थी. जिनमें कई खामियां सामने आई हैं. शनिवार को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT) की टीम ने इन बसों की जांच की. जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है.
बता दें सीआईआरटी के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में टाटा मोटर्स की बसों में गियर शिफ्ट लीवर का डिजाइन में दोष पाया है. इसके साथ ही CIRT की ओर से इमरजेंसी क्लीयरेंस बटन को चालक के पास लगाने तथा चालक के दरवाजे की स्टेप की लंबाई बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया है.
पढ़ें-असम : डिब्रूगढ़ जिले के कुछ हिस्सों और गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील
सीआईआरटी की जांच रिपोर्ट के विषय में फोन पर जानकारी देते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिस तरह टाटा मोटर्स से खरीदी गई सभी 125 बसों के गियर शिफ्ट लीवर के डिजाइन में खामियां उभर कर सामने आई हैं.