देहरादून:उत्तराखंड में बीपीएल कार्ड को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए समाजसेवी अजय कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अनोखा सुझाव भेजा है. इसमें पीएमओ को बीपीएल परिवारों के घरों पर बोर्ड लगाकर उनके बीपीएल धारक होने की सूचना अंकित करने का सुझाव दिया गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय तक उत्तराखंड से पहुंचा यह अनोखा सुझाव चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उत्तराखंड में बीपीएल कार्ड बनाए जाने को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने का सुझाव दिया गया है. उत्तराखंड में तमाम समस्याओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अजय कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बीपीएल फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सुझाव देते हुए कहा है कि प्रदेश में बीपीएल के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार को बीपीएल धारकों के घर पर एक बड़ा बोर्ड लगाकर उन्हें सामाजिक रूप से चिन्हित कर देना चाहिए.