उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अजय भट्ट ने पंचायत चुनाव समिति की ली बैठक, अब ऐसे तैयार होगा दावेदारों का पैनल - uttarakhand panchayat election

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पांच सदस्यीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक ली. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को ही चुनेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

By

Published : Aug 19, 2019, 7:18 AM IST

देहरादून: आगामी पंचायत चुनावों को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने पांच सदस्यीय टीम की बैठक ली. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को ही चुनेगी. वहीं, इस बैठक में पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों के पैनल को चुनने के लिए प्रत्येक विधानसभा में तीन लोगों को अधिकृत किया गया है. जिसमें जिला अध्यक्ष, पार्टी के जिला प्रभारी और हर एक जिले के लिए चुने गए दायित्वधारियों द्वारा पैनल तैयार कर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा. साथ ही पदाधिकारी से संबंधित प्रत्याशी के लिए फीड बैक लिया जाएगा. जिसके बाद पार्टी पारदर्शी तरीके से पंचायतों में अपने समर्थित प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी.

पढ़ें:सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

अजय भट्ट ने कहा कि हालांकि पंचायत चुनावों में पार्टी प्रत्यशियों को चुनाव चिन्ह नहीं देती है. पार्टी जिस प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी अगर उसके खिलाफ पार्टी से जुड़ा कोई अन्य चुनाव लड़ता है तो पार्टी अनुशानात्मक कार्रवाई करेगी. साथ ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले का 6 साल तक का निष्कासन भी हो सकता है. इस दौरान अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर बनाई गई कमेटी में नरेश बंसल, धन सिंह रावत, विशन सिंह चुफाल, पुष्कर सिंह धामी और नीरू देवी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details