देहरादून: आगामी पंचायत चुनावों को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने पांच सदस्यीय टीम की बैठक ली. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को ही चुनेगी. वहीं, इस बैठक में पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों के पैनल को चुनने के लिए प्रत्येक विधानसभा में तीन लोगों को अधिकृत किया गया है. जिसमें जिला अध्यक्ष, पार्टी के जिला प्रभारी और हर एक जिले के लिए चुने गए दायित्वधारियों द्वारा पैनल तैयार कर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा. साथ ही पदाधिकारी से संबंधित प्रत्याशी के लिए फीड बैक लिया जाएगा. जिसके बाद पार्टी पारदर्शी तरीके से पंचायतों में अपने समर्थित प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी.