देहरादून: प्रदेश से जल्द ही चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. ये सभी हवाई सेवाएं देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू की जाएंगी. इस मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी.
पढ़ें:वन कर्मियों को बड़ी राहत, अब जानवरों के हमले में 15 लाख मुआवजा देने का प्रस्ताव
बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रदेश में प्रथम चरण और दूसरे चरण की चयनित वायु सेवा शुरू कर चुका है. इसमें देहरादून-पंतनगर, देहरादून-पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़-हिंडन हवाई सेवा शामिल है. तीसरे चरण में पंतनगर-चंडीगढ़, पंतनगर-लखनऊ, पंतनगर-कानपुर, देहरादून-प्रयागराज और पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा शुरू किए जाने की तैयारी है.
पढ़ें:देश की सरहदों पर रहेगी 'BOSS' की नजर, दून DRDO में तैयार हो रहा बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम
वहीं, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मामले पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2140 मीटर है. ऐसे में यहां से वर्तमान में अधिकतम 130 से 140 यात्रियों वाला विमान ही उड़ान भर सकता है. लेकिन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद रनवे की लंबाई 2765 मीटर हो जाएगी, जिसके बाद यहां से एयरबस ए 321 और ए-320 की उड़ान भी संभव हो सकेगी.