उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मार्च में होगा एडवेंचर समिट, साहसिक खेलों और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम - मुख्य सचिव उत्पल कुमार

उत्तराखंड देश विदेश में रिवर राफ्टिंग, आइस स्कीइंग, मॉन्टेनरिंग जैसे तमाम एडवेंचर खेलों के लिए भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है. जिसके लिए मार्च के महीने में सरकार प्रदेश में एडवेंचर समिट करने जा रही है.

adventure-summit-will-be-organized-in-march
मार्च में होगा एडवेंचर समिट

By

Published : Dec 8, 2019, 9:16 PM IST

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में निवेश और वैलनेस के बाद अब सरकार सूबे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. जिसे लेकर शासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार मार्च महीने में प्रदेश सरकार एडवेंचर समिट के नाम से एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. प्रदेश में होने वाले इस समिट से साहसिक गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में कई बड़े कदम उठाये जा सकते हैं.

उत्तराखंड में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ एडवेंचर टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं. हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड देश विदेश में रिवर राफ्टिंग, आइस स्कीइंग, मॉन्टेनरिंग जैसे तमाम एडवेंचर खेलों के लिए भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है. जिसके लिए मार्च के महीने में सरकार प्रदेश में एडवेंचर समिट करने जा रही है.

मार्च में होगा एडवेंचर समिट

पढ़ें-पढ़ेंः हरदा ने उड़ाई 'अपनों' की खिल्ली, कांग्रेस में 'झगड़े' से बीजेपी को राहत?

इस समिट से कोशिश की जा रही है कि भौगोलिक दृष्टि से साहसिक खेलों के लिहाज से जाना जाने वाला उत्तराखंड प्रोफेशनल और हाई पेइंग एडवेंचर टूरिज्म स्पॉट बन सके. बता दें कि मौजूदा त्रिवेन्द्र सरकार प्रदेश में निवेश और वैलनेस के क्षेत्र में पहले ही इस तरह के नवाचार कर चुकी है जिससे प्रदेश को इन क्षेत्रों में एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है. सरकार अब एडवेंचर के क्षेत्र में भी ये काम करने जा रही है.

मार्च में एडवेंचर समिट किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है. साहसिक खेलों से सम्बंधित तमाम गतिविधियां जैसे कि राफ्टिंग, ट्रेकिंग, आइस स्कीईंग उत्तराखंड में पहले से ही की जाती है, लेकिन यहां इस क्षेत्र में महारथ रखने वाले प्रोफेशनल लोगों को बढ़ावा देने की जरूरत है. जिससे उत्तराखंड के साहसिक खेलों को दुनिया में अलग पहचान मिले.

उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details