देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में निवेश और वैलनेस के बाद अब सरकार सूबे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. जिसे लेकर शासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार मार्च महीने में प्रदेश सरकार एडवेंचर समिट के नाम से एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. प्रदेश में होने वाले इस समिट से साहसिक गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में कई बड़े कदम उठाये जा सकते हैं.
उत्तराखंड में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ एडवेंचर टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं. हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड देश विदेश में रिवर राफ्टिंग, आइस स्कीइंग, मॉन्टेनरिंग जैसे तमाम एडवेंचर खेलों के लिए भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है. जिसके लिए मार्च के महीने में सरकार प्रदेश में एडवेंचर समिट करने जा रही है.
पढ़ें-पढ़ेंः हरदा ने उड़ाई 'अपनों' की खिल्ली, कांग्रेस में 'झगड़े' से बीजेपी को राहत?