उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कद बढ़ा, राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली

उत्तराखंड की सबसे ताकतवर अफसर राधा रतूड़ी का कद और बढ़ गया है. उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव के साथ ही सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.

Radha Raturi News
राधा रतूड़ी समाचार

By

Published : Jun 2, 2022, 11:04 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है. नए आदेश के तहत राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संदर्भ में सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किया गया है.

पूर्व मुख्य सचिव और राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे ओम प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसको लेकर गुरुवार को सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के पास इस समय कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्राः एक महीने में बन गए 16 हजार ग्रीन कार्ड, 15 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

एसीएस मुख्यमंत्री होने के साथ ही राधा रतूड़ी सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. उधर ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर भी अब राधा रतूड़ी को अधिक जिम्मेदारी दे दी गई है. आपको बता दें कि धामी सरकार की वापसी के बाद एसीएस राधा रतूड़ी को कई महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं. अभी प्रदेश में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारियों में फिलहाल उनका नाम शुमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details