देहरादून: वन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण बैठक में आज अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने विभाग की खूब फजीहत कराई. खास बात यह है कि भारत सरकार के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे. इस दौरान आनंद वर्धन ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे न केवल उन्हें माफी मांगनी पड़ी बल्कि जाने-अनजाने में उन्होंने सरकार की किरकिरी भी करवा दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज मंत्री हरक सिंह और विभाग के अधिकारियों की फजीहत करवा दी. वन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण बैठक में आनंद वर्धन न जाने किस ध्यान में थे कि न तो उन्हें अपने बोलने की कोई सुध थी और न ही मर्यादाओं की फिक्र थी. हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया हुआ है. इतने महत्वपूर्ण पद पर मौजूद इस अधिकारी ने आज भरी बैठक में पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर सबको हैरत में डाल दिया.
पढ़ें-बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
खास बात यह भी है कि आनंद वर्धन जिस तरह से वन विभाग की बैठक में पत्रकारों को बैठक स्थल से बाहर करने की बात कह रहे थे, उससे वहां मौजूद मंत्री हरक सिंह रावत और दूसरे अधिकारी भी हैरत में दिखे. इसके बाद जब उन्हें लगा कि उन्होंने कोई बड़ी गलती कर दी है तब उन्होंने इस मामले पर पत्रकारों से माफी भी मांगी.