देहरादून: योग गुरु रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण से अब देश के बड़े उद्योगपति घबराने लगे हैं. अडानी, अंबानी हो या फिर रतन टाटा जिस तेजी से आचार्य बालकृष्ण देश के बड़े उद्योगपतियों में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं उसे इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता कि आने वाले दिनों में आचार्य बालकृष्ण देश के सबसे बड़े अमीर CEO भी बन सकते हैं. हर साल उद्योगपति और लोगों की संपत्ति का सर्वे करने वाली सबसे बड़ी संस्था हारून रिच ने कहा है कि आचार्य बालकृष्ण देश के टॉप 10 CEO की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. यानी आचार्य बालकृष्ण का नाम आज देश की नामचीन हस्तियों में शुमार हो गया है.
नेपाल में जन्मे आचार्य बालकृष्ण
नेपाल में जन्मे आचार्य बालकृष्ण बहुत छोटे परिवार से आते हैं. पांच भाई-बहनों में से एक आचार्य बालकृष्ण के चार भाई आज भी नेपाल में सामान्य जीवन जी रहे हैं. नेपाल में पैदा हुए और बालकृष्ण ने गुरुकुल में अपनी शिक्षा-दीक्षा ग्रहण की और उसके बाद योग और आयुर्वेद में उपलब्धि हासिल की. जिसके बाद साल 2000 में वे योग गुरु बाबा रामदेव के साथ सुर्खियों में आये. साल 2000 के आसपास ही योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर पतंजलि योगपीठ और दूसरी संस्थाओं की स्थापना की. धीरे-धीरे यह कदम बढ़ते गए और पतंजलि आज देश ही नहीं बल्कि विश्व में भी अपनी पहचान बना चुका है.
आज भी खेतों में काम करते हैं
आजतक उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आये हैं. आज भी वे धोती-कुर्ता पहनते हैं, सामान्य जीवन जीते हैं. वे आज भी पतंजलि योगपीठ के खेतों में काम करते हैं. इसके साथ ही जंगलों में घूम कर जड़ी बूटी ढूंढने का भी बालकृष्ण काम करते हैं.