उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा? 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन - कर्नल अजय कोठिया आप नेता

आम आदमी पार्टी का 'घर-घर रजिस्ट्रेशन' अभियान प्रदेशभर में जारी है. फ्री बिजली और रोजगार की गारंटी को लेकर पार्टी का दावा है कि उन्हें राज्य से पूरा समर्थन भी मिल रहा है. आंकड़ों की बात करें तो आम आदमी पार्टी प्रदेश में अबतक कुल मिलाकर 10,14,080 परिवारों का इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुकी है, ये करीब 2 महीने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया है.

'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा
'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा

By

Published : Aug 31, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:18 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बिजली और रोजगार की गारंटी पर खूब समर्थन मिल रहा है. यह बात AAP के उन आंकड़ों से जाहिर हो जाती है, जिनमें लाखों परिवारों के रजिस्ट्रेशन का दावा किया गया है. यह रजिस्ट्रेशन यूं तो फ्री बिजली को लेकर किया गया है लेकिन रोजगार की गारंटी को लेकर भी आम आदमी पार्टी युवाओं के बीच अपनी मौजूदगी जाहिर करने का भरसक प्रयास कर रही है.

घोषणाओं में आगे AAP:उत्तराखंड में फ्री बिजली देने की घोषणाओं के साथ ही राजनीतिक पटल पर आम आदमी पार्टी इसको लेकर सबसे आगे दिखाई दी है. हालांकि, इस पर कांग्रेस से हरीश रावत फ्री बिजली देने और भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह 100 यूनिट फ्री बिजली देने का दावा कर चुके हैं लेकिन आम आदमी पार्टी 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के साथ सबसे ज्यादा आगे दिखाई दी है. इस मामले में आम आदमी पार्टी आम लोगों के घर पहुंचकर उन्हें फ्री बिजली देने की गारंटी भी दे रही है. इसके लिए बकायदा गारंटी कार्ड भी बांटे जा रहे हैं.

'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा?

आप का बड़ा दावा: आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री ने 100 यूनिट बिजली देने का प्रस्ताव बनाने की पहल की थी, जिसके तहत करीब 13 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलने की बात कही गई. वैसे आपको बता दें कि राज्य में 23 लाख परिवार हैं, इस लिहाज से 13 लाख का यह आंकड़ा काफी बड़ा माना जा रहा है. इससे इतर आम आदमी पार्टी ने 20 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ दिए जाने का दावा किया है, जिसके लिए घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के दावे आंकड़े के रूप में देखें तो पार्टी का किया गया दावा काफी चौंकाने वाला है.

आप का बड़ा दावा:दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अबतक 10 लाख से ज्यादा परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जुलाई के दूसरे हफ्ते में ही फ्री बिजली की गारंटी देकर गए थे और उसके बाद अभी 2 महीने भी नहीं हुए हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 10 लाख से ज्यादा परिवारों का गारंटी कार्ड पहुंचाकर रजिस्ट्रेशन करने का दावा किया है.

राज्य में जिलेवार क्या कहते हैं आंकड़े:आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली गारंटी के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तरकाशी जिले में 47,030 परिवारों ने इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, चमोली में 12,870 परिवार और रुद्रप्रयाग में 15,705 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. टिहरी गढ़वाल में 34,825 परिवार और देहरादून में 15,06,362 परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 7 सितंबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें कहां मिली छूट

बात अगर हरिद्वार जिले की करें तो यहां 1,94,935 परिवारों ने इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. पर्वतीय जिलों जैसे पौड़ी गढ़वाल में 56,815 परिवारों और पिथौरागढ़ 11,127 परिवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. बागेश्वर में 13,117 परिवारों और अल्मोड़ा में 64,377 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, क्रमश:चंपावत में 14,010, नैनीताल में 1,18,590 और उधम सिंह नगर में 2,74,317 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

बहरहाल, कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 10,14,080 परिवारों का इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जो करीब 2 महीने में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है. वहीं, फ्री बिजली के साथ युवाओं को रोजगार की गारंटी भी पार्टी के नेता दे रहे हैं. यानी हर युवा को रोजगार देने पर एक बड़ा दाव आम आदमी पार्टी ने खेला है. आम आदमी पार्टी जानती है कि प्रदेश में युवाओं की अच्छी खासी संख्या है और सरकार में आने के लिए युवाओं का साथ बेहद जरूरी है लिहाजा, युवाओं पर भी पार्टी ने रोजगार की गारंटी दे दी है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details