उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस से हुई झड़प - Anganwadi workers clash with police

आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष आशा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स पिछले कई महीनों से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है.

aanganwadi-workers-protest-in-dehradun
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सीएम आवास कूच

By

Published : Dec 7, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:31 PM IST

देहरादून: शनिवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन से जुड़ी सैकड़ों वर्कर्स ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल से पैदल मार्च निकालते हुए सीएम आवास कूच किया. पुलिस ने हाथीबड़कला में पहले से ही बेरिकेडिंग लगाकर आंदोलन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रोका. जिसके बाद पुलिस और नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं, जिसके बाद अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विरोध स्वरूप सड़क पर ही धरने पर बैठ गई.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सीएम आवास कूच

आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष आशा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स पिछले कई महीनों से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगो को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2276 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल हैंडसेट दिए हैं जिनकी कीमत 4 से 5 हजार रुपये है. जबकि, कागजों में कार्यकत्रियों को दिये गये मोबाइल की कीमत दस हजार रुपये आंकी गई है.

पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले हरीश रावत- यही है तर्कसंगत समाधान

सभी कार्यकत्रियों से प्रमाण पत्र भरवाए जा रहे हैं कि यदि मोबाइल फोन खोता है या फिर उसमें तकनीकी खराबी आती है तो इसकी भरपाई आंगनबाड़ी वर्करों से की जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि अगर मोबाइल फोन कहीं खोता है तो उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी जाएगी. इसके साथ ही इसकी जानकारी कार्यालय को दे दी जाएगी.

पढ़ें-कोटद्वार: पांचवें दिन भी मेयर का धरना जारी, पार्षदों ने की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

मोबाइल फोन खोने या खराब होने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी वर्कर्स के ऊपर डाली जा रही है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि सभी वर्कर्स को मोबाइल फोन के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार को यह भी बताना चाहिए कि किन-किन विभागों को सरकार ने सेल्फी लेने के लिए मोबाइल फोन वितरित किए हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मुख्य मांगें

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काम के बदले उचित इनाम दिया जाए. उनका मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 18000 रुपये किया जाए.
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के बराबर मानदेय दिया जाए.
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीनियरिटी के अनुसार प्रतिवर्ष मानदेय बढ़ा कर दिया जाए, जिससे कि विभाग में सीनियरिटी बनी रहे.
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में कार्यकत्री के मानदेय के 75 प्रतिशत दिया जाये.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए फोन की शर्तों को वापस लिया जाए. अगर फोन खराब होता है या खोता है तो वर्कर्स से उसका पैसा न वसूला जाए.
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री को जब भी परियोजना में किसी भी कार्य के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें यात्रा भत्ता दिया जाये.
Last Updated : Dec 7, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details