देहरादून:आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कलेर अब आगामी विधानसभा चुनाव में खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. दिलचस्प बात ये है कि खटीमा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट है. अगर धामी इस बार भी खटीमा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो कलेर उनको टक्कर देंगे.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र के लिए तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए हैं. जिसमें भूपेश उपाध्याय को कुमाऊं, अनन्त राम चौहान गढ़वाल और प्रेम सिंह राठौर को तराई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपना इस्तीफा देते हुए खटीमा विधानसभा सीट चुनाव से लड़ने का फैसला लिया है. वहीं, प्रदेश में तीन नए कार्यकारी अध्यक्ष के नामों की घोषणा भी की गई है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं का दौरा करेंगे केजरीवाल, 19 सितंबर को हल्द्वानी आएंगे
देहरादून में मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी ने निर्वतमान अध्यक्ष एसएस कलेर ने यह जानकारी दी है. वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की भी घोषणा की है. कार्यकारी अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद दीपक बाली को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष, बसंत कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.