उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: युवक ने पंखे से लटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - Raipur Police News

नेहरू ग्राम में एक युवक ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पंखे से लटकर दी जान
पंखे से लटकर दी जान

By

Published : Jun 27, 2020, 4:25 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोवर नेहरू ग्राम में एक युवक ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिजनों के अनुसार उनको घटना की जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

लोवर नेहरू ग्राम निवासी निशांत पाल(28) एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था. लेकिन, लॉकडाउन के कारण इन दिनों वे घर से काम कर रहा था. परिजनों के मुताबिक निशांत पिछले दो-तीन दिन से खाना नहीं खा रहा था. उन्होंने कहा कि कल रात निशांत सोने के लिए अपने कमरे में चला गया तब ऐसा कुछ नहीं था. लेकिन, सुबह जब निशांत का कमरा नहीं खुला तो कमरे की खिड़की से झांककर देखने तो वे पंखे से लटका हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ें-काशीपुर: दो महिला कॉन्स्टेबल निकलीं कोरोना पॉजिटिव, ITI थाने में आवाजाही बंद

वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस कारण आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details