देहरादून:उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आज पार्टी के 29 पदाधिकारियों के साथ 75 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा कुनबा बढ़ रहा है. मदन कौशिक ने कहा कि संगठन में मैनेजमेंट को लेकर हमारी पार्टी सख्त है. बीजेपी में शामिल होने वालों में मनोज द्विवेदी भी शामिल हैं. मनोज आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक आप के सजग प्रहरी रह चुके हैं.
अभी 19 सितंबर को ही आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आए थे. केजरीवाल ने तब उत्तराखंड की सत्ता में आने पर 6 महीने के अंदर 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दी थी. केजरीवाल ने बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक 5 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही थी. आज 75 कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से केजरीवाल की पार्टी को झटका लगा है.
इन्होंने छोड़ी AAP: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड से बीजेपी का दामन थामने वाले लोगों में पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज द्विवेदी, मीडिया प्रभारी हरिद्वार नवीन सैंगर शामिल हैं. इसके अलावा पदाधिकारियों में संजीव तोमर, अरविंद मिश्रा, आदित्य मिश्रा, पंकज अवस्थी, राजीव तिवारी, विपुल कुमार, सूरज कुमार, राजेंद्र सती, बृजेश शर्मा, देवेश वशिष्ठ और देवेश शर्मा सहित 29 पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.
इतना ही नहीं इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तकरीबन 50 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने आज भाजपा की सदस्यता ली है. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आम आदमी पार्टी से आए इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
ये भी पढ़ें:केजरीवाल सदस्यता अभियान के तहत आप पार्टी ने बनाए 3 लाख से ज्यादा सदस्य
पीएम के नेतृत्व में देश, सीएम के नेतृत्व में राज्य कर रहा तरक्की-मदन कौशिक: इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के प्रति यह लोगों का प्रेम है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर सभी लोग भाजपा में जुड़ना चाह रहे हैं.
भटक चुकी आपःआप के प्रदेश संयुक्त सचिव रहे मनोज द्विवेदी ने कहा कि वो मूल रूप से संघी हैं. संघी होने का मतलब यह नहीं की, उनके ऊपर किसी पार्टी विशेष का ही ठप्पा हो. उन्होंने कहा कि साल 2012 में आम आदमी पार्टी का साथ इसलिए दिया, क्योंकि तब पार्टी की स्थापना राष्ट्र निर्माण के मुद्दों के साथ हुई थी. लेकिन अब आप अपने मुद्दों से भटक चुकी है. आज आप फ्री की सेवाएं देने की लोक लुभावनी रणनीति पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी हथकंडा है और इसमें उन्हें राष्ट्र निर्माण की कोई भावना नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी के 70 संभावित विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 29 पिछड़े वर्ग से
आप का फाउंडर मेंबरःबता दें कि मनोज द्विवेदी आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक आप के सजग प्रहरी रह चुके हैं. मनोज द्विवेदी आम आदमी पार्टी में साल 2012 में फाउंडर मेंबर के बाद रानीपुर विधानसभा प्रभारी और फिर हरिद्वार जिला संयोजक रहे. उसके बाद वो पार्टी में संयुक्त सचिव पद पर थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. उन्हें उत्तराखंड में आप का फाउंडर मेंबर भी कहा जाता है.