देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज भी कई अखाड़ों के साधु-संतों की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसमें निरंजनी अखाड़े के 34, जूना अखाड़ा के 21 संत पॉजिटिव पाये गये. जबकि 15 संत अन्य अखाड़ों के हैं. हरिद्वार कुंभ में अभी तक लगभग 70 साधु-संत कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. बाकी अन्य अखाड़े के संत हैं.
बता दें कुंभ में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज ही पीएम मोदी से संतों से बात की. जिसमें उन्होंने संतों से प्रतीकात्मक कुंभ करने की बात कही थी. जिसके बाद जूना अखाड़े के साथ ही कई अन्य अखाड़ों ने कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है. वहीं, बैरागी अखाड़े ने भी कोरोना गाइडलाइन के साथ 27 अप्रैल के शाही स्नान की बात कही है.