देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज में आये दिन होते विवादों के बीच नया मामला छात्रों के विरोध और प्रबंधन की कार्रवाई से जुड़ा है. दून मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों आयी रैगिंग की शिकायत के बाद अब 5 मेडिकल छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है. खास बात ये है कि इन छात्रों के निष्कासन को देखते हुए कॉलेज में दूसरे कई छात्रों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.
दून मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों का फीस बढ़ोत्तरी को लेकर विरोध एक बार फिर तेज हो गया है. सोमवार को एक बार फिर छात्रों को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से समझाया गया.
आपको बता दें कि एमबीबीएस की फीस को घटाने के लिए साल 2019 और 20 बैच के छात्र अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं छात्रों में से एक रहे 5 छात्रों को मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से निष्काषित किया गया है. खास बात यह है कि हॉस्टल के अंदर की तरफ से मेडिकल कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन को लेकर सख्ती भी शुरू कर दी गई है.