उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

22 से 25 अगस्त तक होगी 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, गूलरभोज में जुटेंगे 500 खिलाड़ी - उत्तराखंड खेल समाचार

वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. उधमसिंह नगर के गूलरभोज में 22 से 25 अगस्त तक 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

Canoe Sprint
कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप

By

Published : Aug 18, 2022, 8:03 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वाटर और साहसिक स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन 22 से 25 अगस्त के बीच होगा. उधमसिंह नगर जिले के बौर जलाशय गूलरभोज में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से प्रतिभागी शामिल होंगे.

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सहयोग से आयोजित इस चैम्पियनशिप में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए कैनो स्प्रिंट के1, के2, के4, सी1, सी2, सी4 की 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 5000 मीटर एवं महिला एवं पुरुष मिक्स्ड के2, सी2 में 500 मीटर, मास्टर महिला एवं पुरुष मिक्स में के1, सी1 में 200 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कैनो-पोलो और स्टैंडअप पैडल बोर्डिंग खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता से राज्य में जहां वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर्यटन विकास में भी इस चैम्पियनशिप की अहम भूमिका होगी. सचिन कुर्वे ने बताया कि यूटीडीबी राज्य में साहसिक खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में मनाया गया बटर फेस्टिवल, खेली गई मक्खन की होली

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लगभग 500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें से चयनित प्रतिभागी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. कर्नल पुंडीर ने कहा कि पर्यटन विभाग समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर साहसिक खेलों को बढ़ावा देता रहा है. इससे जहां राज्य में पर्यटन विकास में सहयोग होता है, वहीं राज्य के बाहर से आए प्रतियोगी यहां आकर पर्यटन का लुत्फ भी उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details