देहरादून: उत्तराखंड में वाटर और साहसिक स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन 22 से 25 अगस्त के बीच होगा. उधमसिंह नगर जिले के बौर जलाशय गूलरभोज में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से प्रतिभागी शामिल होंगे.
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सहयोग से आयोजित इस चैम्पियनशिप में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए कैनो स्प्रिंट के1, के2, के4, सी1, सी2, सी4 की 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 5000 मीटर एवं महिला एवं पुरुष मिक्स्ड के2, सी2 में 500 मीटर, मास्टर महिला एवं पुरुष मिक्स में के1, सी1 में 200 मीटर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कैनो-पोलो और स्टैंडअप पैडल बोर्डिंग खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.